:::प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का मेजबानी करेगा रामगढ़

:::प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का मेजबानी करेगा रामगढ़

By SAROJ TIWARY | July 5, 2025 11:58 PM
feature

10 से 12 जुलाई तक होगी सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता सिदो-कान्हू व कैथा खेल मैदान में प्रतियोगिता का होगा आयोजन 10 जुलाई को जिला मैदान में होगा खेल का शुभारंभ 500 से अधिक बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल रामगढ़. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता की मेजबानी रामगढ़ जिला करेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने शनिवार को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में बैठक की. बैठक में बताया गया कि प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक व बालिका तथा अंडर-15 में बालक वर्ग के बीच मुकाबले होंगे. इसमें रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरीडीह, बोकारो, कोडरमा व धनबाद जिले की जिला स्तरीय विजयी टीम शामिल होंगी. प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक उत्तरी छोटानागपुर को संरक्षक नामित कर जिले के डीइओ, डीएसइ, एडीपीओ, एपीओ, शारीरिक शिक्षा व खेल प्रभाग प्रभारी समेत झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन, फुटबॉल खेल संघ सचिव व जिले के पांच शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की सदस्यता में आयोजन समिति गठित की गयी है. प्रतियोगिता का उदघाटन 10 जुलाई को सिदो-कान्हू जिला मैदान और कैथा मैदान में किया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि सांसद, विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ होंगे. बालक वर्ग के खिलाड़ियों को गांधी स्मारक सीएमइ रामगढ़ व बालिका वर्ग को एसएस उवि रामगढ़ में ठहरने की व्यवस्था है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संचालन समिति, पुरस्कार समिति, तकनीकी समिति, आवासन समिति, भोजन समिति, चिकित्सा समिति, परिवहन समिति, पंजीयन समिति खेल मीडिया सेल का गठन करने, खेल के आयोजन में जिला खेल विभाग के समन्वय तथा ओलंपिक संघ व रेफरी एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता के दौरान विधि-व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीइइओ कुमारी नीलम ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी का अपेक्षित सहयोग जरूरी है. जिनको जो जिम्मेवारी दी गयी है, वह अपनी जिम्मेवारी का पालन ईमानदारी से करें. डीएसइ संजीत कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बैठक में एडीपीओ नलिनी रंजन समेत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ व खेल शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version