लाल सलाम के नारों के बीच पंचतत्व में विलीन हुए मजदूर नेता मिथिलेश

लाल सलाम के नारों के बीच पंचतत्व में विलीन हुए मजदूर नेता मिथिलेश

By SAROJ TIWARY | July 12, 2025 11:26 PM
feature

::::अंतिम यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़, मिथिलेश सिंह अमर रहे के नारे गूंजते रहे ::::जनप्रतिनिधियों, जीएम व राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि ..16 जुलाई को गिद्दी में होगी शोक सभा, पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य होंगे शामिल प्रतिनिधि, गिद्दी भाकपा माले के केंद्रीय सदस्य, बीसीकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह सीटू के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. गिद्दी स्थित दामोदर नद के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र रंजीत सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा गिद्दी स्थित उनके आवास से निकाली गयी. यात्रा सबसे पहले गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों व लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया. यहां से अंतिम यात्रा गिद्दी व रैलीगढ़ा के प्रमुख मार्गों से गुजरने के बाद गिद्दी दामोदर नद के तट पर पहुंची. मिथिलेश सिंह अमर रहे के नारे लग रहे थे. पार्थिव शरीर को पार्टी के लाल झंडा से लपेटा गया था. दामोदर नद का तट लाल झंडे से पट गया था. गिद्दी दामोदर नद के तट पर शोक सभा हुई. शोक सभा में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि पूर्व सांसद एके राय के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मिथिलेश सिंह वर्ष 1977 से सक्रिय राजनीतिक करने लगे थे. उनका जीवन मजदूरों के अधिकार, सामाजिक न्याय और जनआंदोलनों के लिए समर्पित रहा. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को गिद्दी में शोक सभा आयोजित की गयी है. इसमें पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भाग लेंगे. पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, मांडू विधायक निर्मल महतो, भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, गिद्दी पीओ सतीश कुमार त्रिवेदी, राजीव कुमार सिंह, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता शुभेंदु सेन, हरि प्रसाद पप्पू, जगरनाथ उरांव, कुमार महेश सिंह, सीपी संतन, चंद्रनाथ भाई पटेल, परमेश्वर महतो, संजीव बेदिया, महेंद्र पाठक, विंध्याचल बेदिया, रंजीत सिन्हा, प्रवीण मेहता, नारायण भौमिक ने पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. अंतिम यात्रा में शामिल लोग : अंतिम यात्रा में बैजनाथ मिस्त्री, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, धनेश्वर तुरी, देवचंद महतो, पच्चू राणा, भुवनेश्वर बेदिया, बिजेंद्र प्रसाद, अमृत राणा, बसंत कुमार, सुधीर यादव, करुणा कुमारी, पेरू प्रताप राम, गीता मंडल, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, सुशील सिन्हा, शहीद अंसारी, सुंदरलाल बेदिया, सोहराय मांझी, मनाराम मांझी, रसका मांझी, महादेव मांझी, राजकुमार लाल, गोविंद भुइयां, अजीत प्रजापति, हीरालाल गंझू, संत कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम पांडेय, राजू रंजन तिवारी, बसंत प्रजापति, अजय सिंह, धनंजय सिंह, विजय सिंह, राकेश सिंह, विकास सिंह, शशिभूषण सिंह, खेमलाल बैठा, प्रभात कुमार सिंह, गुलाबचंद्र प्रसाद, जन्मेजय सिंह, महेंद्र प्रसाद साहू, पप्पू सिंह, सुनील गंझू, मीना देवी, बलबिंदर कौर, मुन्नी सिंह, शकुंतला देवी, अनिता देवी केशरी, राजेश सिंह, चंदन सिंह, लोकेश सोनी, कैलाश महतो, तूफानी राम, उमेश राम, मनीष यादव शामिल थे. मजदूर नेता की याद में की गयी शोक सभा : अंजुमन गुलशन-ए-तैयबा ने गिद्दी में शनिवार को शोक सभा की. सर्वप्रथम मजदूर नेता मिथिलेश सिंह की याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक सभा में जमील अहमद, खुर्शीद अहमद, मो रफीक, शमशुल हक, मो इनाम, सफीउल्लाह उपस्थित थे. उधर, आरसीएमयू यूनियन कार्यालय गिद्दी में शोक सभा हुई. शोक सभा में पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे तथा वरिष्ठ मजदूर नेता मिथिलेश सिंह की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में सीपी संतन, शशिभूषण सिंह, राकेश सिंह, सुनील दुबे, विजय कुमार, सुधीर सिंह, राजेंद्र महतो, कीर्तन सिंह, अनिल अग्रवाल, प्रभात कुमार सिंह, विमल सिंह, जगन्नाथ साव, लोकेश सोनी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version