धूमधाम से मनायी गयी मंडा पूजा

मिश्राइनमोढ़ा गांव में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी.

By VIKASH NATH | June 2, 2025 9:55 PM
an image

आग में नंगे पांव चल कर शिव भक्तों ने दिया भक्ति का परिचय फोटो 2गिद्दी5-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा गांव में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी एस पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मिश्राइनमोढ़ा गांव में मंडा पर्व वर्षों से मनायी जा रही है. मंडा आस्था का पर्व है. यह पर्व हमें कई बातों का संदेश देता है. इसके पश्चात पश्चिम बंगाल के छऊ नृत्य के कलाकारो ने घंटो मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. सोमवार अहले सुबह स्थानीय जलस्रोत में स्नान कर लगभग 139 महिला श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंची. पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने दहकते आग में नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. इसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल थे. पूजा के अंत में बनस झुला हुआ. इस अवसर पर देवकीनंदन बेदिया, मुखिया दासो मरांडी, पंसस रूपलाल बेदिया, सुरेश बेदिया, जयकुमार बेदिया, राजेश बेदिया, दशरथ करमाली, हीरालाल बेदिया, भीम प्रसाद बेदिया, बहादूर बेदिया, भोला करमाली, संतोष प्रसाद साहू, जितेंद्र मुंडा, भुवनेश्वर साहू, गणेश साहू, शिवनारायण बेदिया, रमेश बेदिया, सरयू बेदिया, दशरथ बेदिया, भोला साव, गिरधारी बेदिया, अघनू करमाली, किशोर करमाली, सुरेश उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version