फोटो फाइल 12आर-12- मंडा में छउ नृत्य का उदघाटन करते मनोज कुमार महतो. भोक्ता दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर देते हैं शिव भक्ति की आस्था रामगढ़. गोबरदरहा स्थित शिव मंदिर परिसर में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंडा को लेकर भोक्ताओं ने स्थानीय तालाब में स्नान कर नया वस्त्र धारण किया. इसके बाद भोक्ताओं ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर व बनस झूला कर भोक्ताओं ने अटूट शिव भक्ति की परीक्षा दी. रविवार की रात्रि पारंपरिक छउ नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें छउ नृत्य के कलाकारों ने धार्मिक कथाओं पर नाटक का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने किया. इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया. मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि मंडा पर्व हमारे राज्य के लोगों के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है. कहा कि इस पर्व को भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना के लिए मनाया जाता है. इस पर्व में भक्त भगवान शिव व माता पार्वती पर अपनी अटूट भक्ति का परिचय देते हैं. कहा कि यह पर्व अच्छी वर्षा और बेहतर फसल के उत्पादन की कामना के लिए मनाया जाता है. मौके पर राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, अध्यक्ष नागेश्वर महतो, सचिव कुलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष गणेश महतो, संजीव कुमार महतो, संजय महतो , कमलनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, नरेश महतो, रविंद्र कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें