पतरातू. अलारसा मंडल कमेटी के आह्वान पर पतरातू क्रू लॉबी के समीप चालक दल गार्ड संयुक्त विश्रामालय में सोनू कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना के माध्यम से प्रत्येक क्रू लॉबी के लिए क्रू बिट निर्धारित करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी करने, साइन ऑन से साइन ऑफ तक नौ घंटे ड्यूटी लेने, सहायक लोको पायलट से एस्कॉर्टिंग ड्यूटी लेना बंद करने, लोको रनिंग स्टाफ की छुट्टी को 15 प्रतिशत कैजुअल्टी में जोड़ना बंद करने की मांग की गयी. इसीआरकेयू के महासचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रस्तावित श्रम कानून किसी भी प्रकार से हम कर्मचारियों व मजदूरों के हित में नहीं है. हम लोग इसका विरोध करते हैं. मौके पर तुषार कुमार, विपिन कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक सैनी, पंचम कुमार, तुषार कुमार, मृत्युंजय कुमार, आर के राम, गायत्री पटेल, कुसुम कुमारी, अमित कुमार, मनमोहन कृष्णावली, अरुण प्रसाद, विकास कुमार, मुकेश कुमार मेहता, राधेश्याम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें