श्रद्धांजलि सभा में कई मंत्री, सांसद और विधायक हुए शामिल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म के अवसर पर सोमवार को मुरुबंदा स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 14, 2025 6:50 PM
an image

फोटो फाइल : 14 चितरपुर ई – मृतक की पत्नी को ढांढस बंधाती कल्पना मुर्मू सोरेन फोटो फाइल : 14 चितरपुर एफ – श्रद्धांजलि देने विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे मुरुबंदा :- श्राद्धकर्म में शामिल हुए राज्यभर से नेता, कार्यकर्ता चितरपुर. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म के अवसर पर सोमवार को मुरुबंदा स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के स्पीकर, मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, विधायक उमाकांत रजक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, केंद्रीय सदस्य नीरू शांति भगत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, बोकारो जिलाध्यक्ष रतन लाला मांझी, केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, सोनाराम मांझी, जानकी यादव के अलावा पार्षद धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, मुखिया किशुन राम मुंडा, अमृतलाल मुंडा, सुधीर मंगलेश, युगेश महतो, विनय मुन्ना, मनोज कुमार महतो, नागेश्वर चौधरी, आलम अंसारी सहित हजारों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उधर, रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version