1…पति की लंबी आयु को लेकर सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

कोयलांचल के केदला नगर, गोसी, लईयो, झारखंड पंद्रह नंबर, इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, बसंतपुर, परेज, चोपडा. मोड. व प्रेमनगर सहित अन्य गांव में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की विधिवत पूजा अर्चना की.

By VIKASH NATH | May 26, 2025 11:15 PM
an image

फोटो 26 केदला 01 पूजा करती सुहागिन महिलाएं केदला. कोयलांचल के केदला नगर, गोसी, लईयो, झारखंड पंद्रह नंबर, इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, बसंतपुर, परेज, चोपडा. मोड. व प्रेमनगर सहित अन्य गांव में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर पति की लंम्बी आयु की कामना की. मौके पर पूजा कर रही सुहागिन महिलाएं पूजा सिंह, तन्नू सिंह, शांति देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, कल्पना देवी, गंगा देवी, सावित्री देवी, सुमन यादव, शिला देवी, सहित आदि ने बताया कि यह वट सावित्री की पूजा सदियों से होते हुए आ रही है. सुहागिन महिला एक दिन का उपवास रख कर पति के लिये करती है. पूजा के दौरान सुखमय जीवन की कामना की जाती है. महिलाओं ने बताया कि पूजा के बाद पत्नी अपने पति को तिलक लगा कर आरती कर सात जन्म तक साथ निभाने की कामना करती है. इस दौरान वीरेंद्र पंडित द्वारा महिलाओं को वट सावित्री का कथा सुनाया गयी. वहीं पूजा के दौरान महिलाओं ने कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया. 3..कोयलांचल क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा फोटो 26गिद्दी1-कथा सुनती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, सिरका, अरगड्डा, वाशरी कॉलोनी, डाड़ी, कनकी, होसिर, रिकवा, हेसालौंग, चुंबा सहित कई गांवों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. गिद्दी पुजारी मनोज पांडेय, सुबोध पांडेय ने महिलाओं को सावित्री एवं सत्यवान की कथा सुनायी. वट वृक्ष में महिलाओं ने परिक्रमा की और रक्षा सूत्र बांधा. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगायी. इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. क्षेत्र के कई वट वृक्ष में महिलाओं की भीड़ देखी गयी. 6..सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की 26बीएचयू0004-पूजा करती महिलाएं. भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र में सोमवार को सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. वट वृक्ष की पूजा के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं वट वृक्ष के पास जुटी थीं. विधिवत पूजा-अर्चना कर व वट वृक्ष को कच्चा धागा बांधा गया. सुहागिनों ने पति के दीर्घायु होने की कामना की. महिलाओं ने वट सावित्री की कथा भी सुनी. पति के सम्मान में कई पारंपरिक गीत भी गाये गये. 5..वट सावित्री की पूजा कर सुहागिनों ने पति के दीर्घायु की कामना की 26बीएचयू0002-वट सावित्री पूजा करती महिलाएं. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सोलहों श्रृंगार कर सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. पति के दीर्घायु होने की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद वट वृक्ष में कच्चा धागा बांधा. नव विवाहितों में वट सावित्री पूजा को लेकर विशेष उत्साह रहा. वट वृक्ष को आम, लीची, मौसमी फल अर्पित करने, कच्चा धागा बांधने व हाथ पंखे से ठंडक पहुंचाने के बाद महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा की. पूजा के बाद वट सावित्री कथा भी सुनी गयी. सुहागिनों ने खोंइछा भराई की भी रस्म पूरी की. वट सावित्री पूजा को लेकर भुरकुंडा, रिवर साइड, पटेल नगर, जवाहर नगर, अस्पताल कॉलोनी, सौंदा डी, सौंदा बस्ती, सेंट्रल सौंदा, बलकुदरा, रसदा, लबगा में महिलाएं को वट वृक्ष की पूजा करते देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version