..शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनायी गयी

आजसू पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:15 PM
feature

फोटो फाइल 25आर-सी- निर्मल महतो की जयंती मनाते आजसू पार्टी के पदाधिकारी. अलग झारखंड राज्य के निर्माण में शहीद निर्मल महतो का महान योगदान है : मनोज महतो रामगढ़. आजसू पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, हेमलाल महतो, जिलाध्यक्ष डी दांगी उपस्थित थे. मौके पर अतिथियों ने शहीद महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद बारी-बारी से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो की अलग झारखंड राज्य आंदोलन में बहुत बड़ी भूमिका रही है. कहा कि निर्मल दा का जन्म जमशेदपुर के उलियान गांव में 25 दिसंबर 1950 ई में हुआ था. कहा कि उन्होंने अपने 37 वर्ष के छोटी उम्र में अपनी नेतृत्व क्षमता से सभी को परिचित कराया व अलग झारखंड राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की. बताया की वे चाहते थे कि समाज के सभी बच्चे शिक्षित हों तभी वे अपने अधिकारों को समझेंगे. आजसू जिला सचिव ने कहा कि हम सभी को उनके शिक्षित बनो और एक दूसरे की मदद करो के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, जिलाध्यक्ष डी दांगी ने भी शहीद निर्मल महतो के मार्ग पर चलने की बात कही. मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, राजेंद्र महतो, कुलदीप वर्मा, विभन सिंह, पवन यादव, जय किशोर महतो, संतोष यादव, नेपाल विश्वकर्मा, संजय यादव, जुलेश्वर महतो, दीपू गुप्ता, नितिश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. निर्मल महतो की जयंती मनायी गयी 25बीएचयू0011-उपस्थित विधायक व अन्य. पतरातू. पीटीपीएस में शहीद निर्मल महतो का जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता निर्मल महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार महतो ने की. विधायक रोशनलाल चौधरी व जिप सदस्य राजाराम प्रजापति ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विधायक ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड कहीं पीछे छूट गया है. हमें उनके सपनों को साकार करना है. मौके पर उप मुखिया नंदकिशोर महतो, पंसस अनीता जैन, भुनेश्वर महतो, कालेश्वर महतो, मुखिया अजीत कुमार, पंकज कुमार, पंकज गुप्ता, विकास गुप्ता, राहुल रंजन, प्रदीप महतो, कमलनाथ महतो, सुनील महतो, मनीष महतो, विनोद कुमार, गणेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version