::::आफताब के सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो होगा आंदोलन : प्रमोद
:::झारखंड सरकार से पीड़िता को 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग
आदिवासी छात्र संघ रामगढ़ जिला कमेटी के तत्वावधान में रविवार को आदिवासी युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस आंबेडकर पार्क थाना चौक से शुरू होकर सुभाष चौक तक निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. संघ ने कहा कि रामगढ़ जिले में आदिवासी बहन के साथ जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. आदिवासी छात्र संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. संघ आदिवासी समाज की पीड़िता के साथ खड़ा है. संघ के प्रमोद मुंडा ने कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी की मौत के बाद भी उसके सहयोगी शमीम अंसारी, नेहा सिंह व आरसी गारमेंट्स के संचालक अभी तक फरार हैं. आफताब के सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. छात्र संघ ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आदिवासी छात्र संघ व सामाजिक संगठन मिल कर आंदोलन करेंगे. झारखंड सरकार से पीड़िता को 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी. मशाल जुलूस में आदिवासी छात्र संघ के प्रमोद मुंडा, श्रीवास्तव मुंडा, शशि करमाली, रमेश बेदिया, मंटू बेदिया, अमर बेदिया, रमेश रजवार, तरुण मुंडा, आर्य मुंडा, बसंत मुंडा, सूरज मुंडा, बंटी मुंडा, आकाश दीपक उरांव, सचिन करमाली, राजेश मुंडा, रिंकू करमाली, सुभाष मुंडा, सुनील मुंडा, युगेश बेदिया, अशोक मुंडा, विक्की आदिवासी, चंदन मुंडा, दीपक मिश्रा, राजेश ठाकुर, गौतम महतो, पंकज भारती शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है