महाप्रबंधक ने 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक ने 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का किया निरीक्षण

By SAROJ TIWARY | May 8, 2025 11:22 PM
an image

बरकाकाना. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-बंधुआ-कोडरमा-बानादाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. महाप्रबंधक बरकाकाना भी गये. महाप्रबंधक ने रेलखंड के मध्य स्थित स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचइ व रेलवे ट्रैक का जायजा लिया. इस दौरान महाप्रबंधक ने बंधुआ-कोडरमा रेलखंड के मध्य 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व सुविधा का भी जायजा लिया. महाप्रबंधक एनटीपीसी के कोल लोडिंग साइडिंग, बानाडाग पहुंचे. यहां उन्होंने एनटीपीसी के महाप्रबंधक (इंफ्रा) एसके दुबे व परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसमें साइडिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा कोल लोडिंग को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. निरीक्षण में पीसीओएम डॉ मनोज सिंह, पीसीसीएम इंदू रानी दुबे, सीओए कंस्ट्रक्शन साउथ रामाश्रय पांडेय, पीसीइ शैलेश वर्मा, सीटीइ मुकेश कुमार, कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीसीएम मो इकबाल, सीनियर डीइएन थ्री सोनू कुमार, सीनियर डीइएन प्रदीप कुमार, सीनियर डीएससी अनुराग मीणा, डीटीएम राजहंस कुमार सिंह, एडीइएन परमानंद प्रसाद, एएससी मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर टीएस अहमद, एसएम पीके गांगुली, अमरजीत तिर्की, अभय प्रकाश, हलीम अंसारी, विवेक कुमार, ए मिश्रा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version