गिद्दी. हजारीबाग जिला प्रशासन ने डाड़ी प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना में गंभीर अनियमितता का खुलासा किया है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बनायी गयी थी, लेकिन यहां 25 पुरुषों ने गलत तरीके से राशि उठा ली. इसके अलावा, जलसहिया, बैंक सखी और पंचायत प्रतिनिधियों से जुड़ी कई महिलाओं ने भी योजना की राशि प्राप्त की है. जिला प्रशासन ने 282 लाभार्थियों की सूची जारी की है, जिनसे ब्याज सहित राशि वसूलने की तैयारी हो रही है. इससे पहले, 538 महिलाओं की सूची भी भेजी गयी थी, जिन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया था। प्रखंड स्तर पर भी अलग से जांच चल रही है. सूत्रों के अनुसार, देवंती देवी के नाम पर आसिफ रजा, कारो देवी के नाम पर भीखू करमाली, अंजू देवी के नाम पर किशोर महतो, शांति देवी के नाम पर ओम सहित 25 पुरुषों ने योजना की तीन किस्तों की राशि प्राप्त की. प्रशासन ने इन व्यक्तियों के खाता नंबर और मोबाइल नंबर भी भेजे हैं. सूत्रों के मुताबिक, गिद्दी क, गिद्दी ग, रैलीगढ़ा पूर्वी, रैलीगढ़ा पश्चिमी, हुआग, होन्हेमोढ़ा, बलसगरा, रबोध, टोंगी सहित कई पंचायतों में योजना के तहत गंभीर अनियमितता हुई है. प्रशासन अब गलत तरीके से राशि प्राप्त करने वालों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है. डाड़ी प्रखंड में 14,226 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है. प्रशासन ने पहले 538 महिलाओं की सूची सौंपी थी, जिनका नाम अब हटा दिया गया है। जांच आगे बढ़ने पर अधिक घोटालों का खुलासा होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें