मांगों को लेकर हुई मीटिंग

सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ ने 14 सूत्री मांगों पर चल रहे आंदोलन को लेकर सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में सभा का आयोजन किया.

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:28 PM
an image

कुजू. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ ने 14 सूत्री मांगों पर चल रहे आंदोलन को लेकर सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में सभा का आयोजन किया. सभा में मुख्य रूप से सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो एवं क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू ने 14 सूत्री मांगों को बताया. जिसमें उहोंने कहा है कि कोल इंडिया में नियमित कर्मचारियों की नई भर्ती, सीएमपीएफ में भ्रष्टाचार को रोकने, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण, असुरक्षित खनन पर रोक, ठेकेदारी-आउटसोर्सिंग एमडीओ का विरोध, भूमि अधिग्रहण पॉलिसी में आवश्यक सुधार के अलावा कोयला मजदूरों की विभिन्न समस्याओं संबंधी मांगों की जानकारी दी गयी. सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभायी और आंदोलन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया. मौके पर कौलेश्वर राम, मंगलदेव महतो, मनोज प्रसाद, सोमा उराँव, महेश प्रजापति, मुनिया देवी, अघनु मांझी, कामेश्वर महतो, प्रभु बेदिया, नूर मोहम्मद, जयधन राम, रबी कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version