गड़बड़ी : धड़ल्ले से बेची गयी गैर मजरूआ भूमि, दर्जनों बनाये गये हैं मकान

पतरातू प्रखंड के मां बंजारी मंदिर के पीछे बंजारी नगर में 23 एकड़ गैर मजरूआ भूमि में लगभग ढाई एकड़ भूमि भू-माफियाओं ने बेच दी

By Sameer Oraon | September 30, 2020 2:05 AM
an image

प्रतिनिधि, बरकाकाना : पतरातू प्रखंड के मां बंजारी मंदिर के पीछे बंजारी नगर में 23 एकड़ गैर मजरूआ भूमि में लगभग ढाई एकड़ भूमि भू-माफियाओं ने बेच दी है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी भू-माफियाओं ने अपनी पहुंच व दबंगई का लाभ उठाते हुए गैरमरूआ भूमि की प्लॉटिंग कर डेढ़ से दो लाख रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से लोगों को बेच कर लाखों रुपये की चपत लगायी है.

भू-माफियाओं ने जमीन खरीदार को रैयती भूमि का कागजात दिखाया. इसके बाद रैयती भूमि के कागाजात की जांच करा कर जमीन खरीदारों को झांसे में लेकर भूमि की रजिस्ट्री करा दी जाती थी. भू-माफिया जमीन खरीदार को रैयती भूमि की जगह गैर मजरूआ भूमि पर धोखे के साथ दखल-कब्जा करवा दिया गया.

इसके बाद दर्जनों जमीन खरीदारों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार लाखों की लागत से मकान बना लिया. भू-माफियाओं द्वारा गैर मजरूआ भूमि को बेचने की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया. प्रखंड कार्यालय को सूचना भी दी.

मिथुन गोप, विक्रम गोप, रामसेवक यादव, सन्नी यादव, विक्कू यादव, आनंद बेदिया ने भू-माफियाओं ने गैर मजरूआ भूमि बेचने की लिखित शिकायत प्रखंड कार्यालय को दी. लिखित शिकायत में खाता नंबर 169 प्लॉट संख्या 1652, 1541, 1575,1600, 1535, 1528, 1526, 1627 प्लॉट में जबरन दखल कब्जा करने व गैर मजरूआ भूमि के बेचने की जानकारी दी.

Also Read: Jharkhand Byelection Date 2020 : दुमका व बेरमो सीट पर उपचुनाव 3 को, JMM से बसंत व BJP से लुईस हो सकते है उम्मीदवार, देखें राज्य की अन्य खबरें

पंचायत सेवक सुखदेव कुमार, अमीन दशरथ प्रसाद, अमीन बालेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को गैरमजरूआ भूमि को चिह्नित करने व सीमांकन करने को लेकर मापी की. मापी दल को स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग किया. लगातार हो रही मापी के बाद गैर मजरूआ भूमि की बिक्री की जानकारी मिलने पर अवैध कारोबार करने वाले भू-माफियाओं में हड़कंप है.

गैर मजरूआ भूमि को लाखों में खरीद कर लाखों खर्च कर अपना आशियाना बनाने वाले लोग मापी के बाद उनके साथ हुई ठगी की जानकारी मिलने पर सकते में हैं. ग्रामीणों ने बंजारी नगर के गैर मजरूआ भूमि का सीमांकन करने, गैर मजरूआ भूमि का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version