विधायक ने पांच करोड़ से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने पांच करोड़ से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:45 PM
feature

दुलमी. रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी एवं ग्रामीण कार्य विभाग से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने विभिन्न गांवों में तीन पीसीसी पथ एवं एक पुल का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि जनता से किये गये सभी वादे को पूरे किये जा रहे हैं. रामगढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी विकास की गंगा बहा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हूं. सोसो पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय नयानगर से बैजनाथ महतो के घर तक पीसीसी, सोसो से ढुठूवा तक पीसीसी पथ, होन्हे कोचीनाला से श्मशान घाट तक पीसीसी पथ एवं बिरहोन्हे से जान्हे पथ की कोची नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, मुखिया राजीव मेहता, इंद्रदेव साव, राजनंदन महतो, राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, बालकृष्ण ओहदार, नंदू महतो, तुनूलाल महतो मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version