रामगढ़. मुहर्रम पर्व को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने यातायात व्यवस्था लागू की है. इसके अनुसार, छह जुलाई (पूर्वाह्न 11.00 बजे से रात 11.00 बजे तक) विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. इस दौरान रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक, टेंपो सहित भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परिवर्तित रूट योजना के अनुसार कोई भी मालवाहक गाड़ी, ट्रक, टेंपो, भारी वाहन या सवारी गाड़ी शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक व थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक (भाया सुभाष चौक) तक व कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक किसी भी मालवाहक वाहन, ट्रक या बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बरकाकाना से सुभाष चौक व सुभाष चौक से बरकाकाना के बीच भी भारी वाहन व मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रशासन ने आम नागरिकों व वाहन चालकों से निर्धारित रूट व समय सीमा का पालन करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें