रजरप्पा. रजरप्पा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने की. बैठक में चितरपुर में मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में चितरपुर सीओ दीपक मिंज व दुलमी सीओ किशोरी यादव ने कहा कि यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो अविलंब प्रशासन को सूचित करें. थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस रात 10 बजे से पूर्व खत्म करें. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश का सभी लोग पालन करें. बैठक का संचालन चंद्रशेखर पटवा ने किया. मौके पर जकाउल्लाह, अरशद उल्लाह, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, रंजीत यादव, उदय यादव, शेरबहादुर शाह, बसीर अंसारी, जगरनाथ महतो, फिरोज अंसारी, ठाकुर दास महतो, रवींद्र चौधरी, दीपक साव, गुड्डू औबेदुल्ला, तारा प्रसाद, अफरोज आलम, सुलेमान अंसारी, सतीश महतो, मंजूर खान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें