सीसीएल के 14 एरिया में 26 प्रोजेक्ट का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी से
सलाउद्दीन
14 एरिया में आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम :
बरका सयाल एरिया में पांच प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला खनन किया जा रहा है. बरका सयाल एरिया में सयाल डी पश्चिमी प्रोजेक्ट में कोयला खनन आउटसोर्सिंग कंपनी पीएमएसई एंड डीवीपीएल के द्वारा किया जा रहा है. इसका कार्य अवधि 24 अप्रैल 2022 से 23 अप्रैल 2026 तक है. सयाल डी पूर्वी प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग आरए माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड काम रही है. इसका कार्य अवधि दो सितंबर 2023 से एक सितंबर 2031 तक है. बलकुदरा भुरकुंडा प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग पीएसएम एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड खनन कार्य कर रही है. सात फरवरी 2024 से छह फरवरी 2026 तक कार्य करना है. उरीमारी एचओई प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग आर्शीवाद रियल स्टेट एंड ट्रांसपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड खनन कार्य कर रही है. 26 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2027 तक कार्य पूरा करना है. नोर्थ उरीमारी बिरसा प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कार्तिक माईनिंग कंपनी खनन कार्य कर रही है. 17 अक्टुबर 2024 से 11 अक्टूबर 2034 तक पूरा करना है.
एनके नोर्थ करणपूरा एरिया में चूरी अंउरग्राउंड प्रोजेक्ट में काेयला खनन आउटसोर्सिंग कंपनी जेएएमएस माईनिंग सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही है, जिसे 24 मार्च 2019 से 24 मार्च 2028 तक कार्य को पूरा करना है. रजहरा एरिया में एक प्रोजेक्ट तेतरियाखर में काेयला खनन आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हो रहा है. तेतरियाखर प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग प्रनवनमन माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड कोयला खनन कार्य कर रही है. 28 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2026 तक कार्य पूरा करना है. कठारा एरिया में जरंडी व कठारा ओपेन कास्ट में काेयला खनन आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वार किया जा रहा है. गिरिडीह एरिया में कब्रीबाद प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी अंबा लाल पटेल कोयला खनन कर रही है. ढ़ोरी एरिया में एएडीओसीएम प्रोजेक्ट व एसडीओसीएम प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा काेयला खनन का कार्य किया जा रहा है. बोकारो एंड करगली एरिया में दो प्रोजेक्ट कारो व करगली में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा काेयला खनन किया जा रहा है. पीपरवार एरिया में दो प्रोजेक्ट अशोका एनआईटी 65 व अशोका एनआईटी 16 में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा काेयला खनन किया जा रहा है. मगध एंड संघमित्रा एरिया में मगध प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा कोयला खनन किया जा रहा है. आम्रपाली एंड चंद्रगुप्त एरिया में आम्रपाली प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काेयला खनन का कार्य किया जा रहा है.
सीसीएल के 14 एरिया के 26 प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूरों को देखने वाला कोई नहीं है. इन ठेका मजदूरों को सीआईएल द्वारा निर्धारित वेतनमान के तहत वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ठेका मजदूरों को 1285 रुपया से 1383 रुपया की दर से प्रतिदिन भुगतान करना है. लगभग 33 हजार से वेतनमान की शुरुआत होनी चाहिए लेकिन इसका आधा राशि भी ठेका मजदूरों को नहीं हो पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है