पतरातू में मोटर बोट चलाने व लाइफ सेविंग प्रशिक्षण शुरू

पतरातू में मोटर बोट चलाने व लाइफ सेविंग प्रशिक्षण शुरू

By SAROJ TIWARY | March 19, 2025 10:15 PM
an image

पतरातू. झारखंड टूरिज्म विभाग के तत्वावधान में पतरातू डैम में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसमें युवाओं को पावर बोट हैंडलिंग, रेस्क्यू व अन्य आवश्यक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक ने बताया कि सभी को मोटर बोट चलाने, बोट को आगे बढ़ाने से पहले सावधानियां बरतने, आपातकाल में रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. एनआइडब्ल्यूएस (नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स) गोवा के मुर्गेसन निवास प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के लिए 18-18 लोगों की टीम बनायी गयी है. प्रशिक्षण पतरातू व रांची दोनों जगहों पर दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में रांची, गढ़वा, सिमडेगा के ज्यादातर युवा शामिल हैं. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी को लाइसेंस भी दिया जायेगा. श्री निवास ने बताया कि उक्त इंस्टीट्यूट एशिया की एकमात्र इंस्टीट्यूट है, जो लाइसेंस जारी करने का काम करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version