कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मर्ग-ए-यजीद है…
रामगढ़. शहर में रविवार को मुहर्रम की दशमी के अवसर पर पारंपरिक ताजिया जुलूस पूरे सम्मान के साथ निकाला गया. इस अवसर पर इमाम हसन और हुसैन की शहादत को याद करते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों और नईसराय इलाके की मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस में भाग लिया. ताजिया, निशान और झंडों के साथ निकले इस जुलूस ने शहर की गलियों में एक भावनात्मक वातावरण उत्पन्न कर दिया. जुलूस की शुरुआत सुबह से हुई और यह निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम तक अपने-अपने मोहल्लों में लौट गया. कर्बला इमामबाड़ा में फतेहाख्वानी की गयी. जहां सभी अखाड़ों ने ताजिया शामिल हुए. जुलूस में कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मर्ग-ए-यजीद है… जैसे धार्मिक नारों की गूंज चारों ओर सुनाई दी, जिससे माहौल पूरी तरह से इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में डूबा रहा.
श्रीश्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली के नेतृत्व में भी मुहर्रम कमेटियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर आशीष कुमार सिन्हा, दीपक साहू, रोहित सोनी, सौरभ गुप्ता, बडू साव और सुनील जीएस जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
गोलपार कर्बला मुहर्रम कमेटी के निजामुद्दीन, जमील अहमद कुरैशी, जुगनू कुरैशी, शहजाद खान, दानिश कुरैशी और सलाउद्दीन अंसारी जैसे प्रमुख सदस्य भी जुलूस में शामिल हुए. नगर परिषद क्षेत्र की गंडके कमेटी से सलीम अंसारी और कोठार कमेटी से मो. फरीद अंसारी, असीम अंसारी, मो. वसीम और अख्तर अंसारी ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त अरगड्डा, पुरनी मंडप और हुहुआ पारडीह की गैर-लाइसेंसी कमेटियों ने भी परंपरा का निर्वहन किया.
एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी चंदन वत्स, थाना प्रभारी पीके सिंह, एसआई उपेंद्र कुमार, अनिल सिंह, संतोष कुमार और संजय दुबे सहित पुलिस बल के जवान पूरे दिन मुस्तैद रहे. यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय और उनकी टीम ने नईसराय चौक से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक बेहतरीन कार्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है