…..आबादी बढ़ने के साथ संकीर्ण हो गया है नाला 10 आर-17- इसी नाला से बच्चे को निकाला गया, 10 आर-18- इसी नाला में गिरा था बच्चा. रामगढ़. विकासनगर के गली नंबर एक मुहल्ला में स्थित नाला दुर्घटना जोन बन गया है. यह नाला पहले काफी चौड़ा था. चुटूपालू पहाड़ से पानी बह कर विकास नगर के इस नाले में बहता था. धीरे-धीरे विकासनगर क्षेत्र की आबादी बढ़ती गयी और नाला संकीर्ण होता गया. यहां का पूरा नाला स्लैब से ढंका हुआ नहीं है. कुछ घर के सामने नाला खुला हुआ है. तीन से चार सौ मीटर नाले पर पीसीसी सड़क बनी हु़ई है. इसके आगे के नाला का पानी खुली जमीन व खेतों में बहता है. विकासनगर का यह क्षेत्र पहले खेत था. धीरे-धीरे आबादी बढ़ने के साथ यहां नये-नये घर बनते चले गये. बरसात के दिन में विकासनगर गली नंबर एक में सड़कों पर दो फीट तक पानी का जमाव व बहाव रहता है. गुरुवार को भी गली नंबर एक में सड़क पर पानी का बहाव काफी तेज था. लोग पानी से होकर बाहर निकलते व आना-जाना कर रहे थे. परिवार का चहेता था श्रेयांशु, घटना के बाद मुहल्ले में मातम : रामगढ़ शहर विकासनगर के गली नंबर एक में श्रेयांशु का परिवार किराये के मकान में रहता है. पिता उमेश गोप छावनी परिषद में ठेका मजदूर हैं. वह स्ट्रीट लाइट लगाते हैं. उमेश गोप के तीन पुत्रों में श्रेयांशु सबसे छोटा था. केरला सिस्टरर्स स्कूल में श्रेयांशु यूकेजी में पढ़ता था. वह घर में मां छोटी देवी, दादा सुरेश गोप, दादी आशा देवी, फुआ पूजा और उमेश गोप का चहेता था. छोटा होने के कारण परिवार का लाडला था. घटना के बाद बड़ा भाई प्रियांशु व दिव्यांशु दोनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो रही थी. घर के सभी सदस्य सदमे में हैं. मुहल्ले के लोग भी दुखी थे. मुहल्ले के लोग इस बात से डरे हैं कि आने वाले दिनों में अपने बच्चों को कैसे इस नाले से बचा कर रखेंगे. बड़े-बुर्जुग सभी लोग इस घटना से डरे व सहमे हैं. जब तक इस नाला पर स्लैब नहीं डाला जायेगा, तब तक इस घटना को रोकना काफी मुश्किल है. रामगढ़ शहर के मुहल्लों में जल-जमाव है बड़ी परेशानी : रामगढ़ शहर का विकासनगर खेतों पर बसा है. इस पूरे इलाके में जल-जमाव की समस्या है. चुटूपालू घाटी के पहाड़ों से पानी बह कर इसी क्षेत्र में बह कर बिजुलिया तालाब में मिल जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाला पूर्व में चौड़ा था. अतिक्रमण के कारण नाला संकरा हो गया है. नाले में पानी का बहाव काफी तेज रहता है. पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें