रामगढ़. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि वर्ष 2025-26 में जिले के चार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व दो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रखंड स्तरीय समिति से विद्यार्थियों की सूची प्राप्त है. इस दौरान जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रखंड स्तरीय समिति से प्राप्त बच्चों की सूची पर चर्चा की गयी. इसके बाद बच्चों के नामांकन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें