गोला. गोला प्रखंड के पूरबडीह गांव निवासी रविदास समाज के संत शिरोमणि रैदास जी के अनुयायी जगदीश राम रविदास (64 वर्ष) का शुक्रवार को उनके आवास पर निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार गोला स्थित गोमती नदी के तट पर सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. स्व रविदास न केवल संत रैदास एवं संत कबीर के अनुयायी थे, बल्कि वे कीर्तन, भजन, सत्संग एवं सामाजिक आयोजन के लिए जीवनभर समर्पित रहे. वे रविदास समाज के गुरु के रूप में प्रतिष्ठित थे. वर्षों से पूजा-पाठ, सामाजिक आयोजन एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी, बड़े पुत्र वासुदेव रविदास, छोटे पुत्र शिक्षक विजय राम सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है. शोक व्यक्त करने वालों में बद्रीराम, मोहन राम, जीत राम, मुरारी राम, राजकुमार, प्रशांत राम, दिलीप राम, शंकर राम, भोलाराम, शंभू राम, मुकुंद राम, हरीलाल राम, राजेश राम, राजेंद्र राम, देवेंद्र राम शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें