रामगढ़. जिले में चार मई को आयोजित नीट की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में एसपी अजय कुमार शामिल थे. बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा रीना कुजूर ने बताया कि नीट परीक्षा रामगढ़ जिले के तीन परीक्षा केंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में होगी. यह परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी. परीक्षा में रामगढ़ जिला अंतर्गत तीन केंद्रों पर 905 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उपायुक्त व एसपी ने निर्देशों का पालन करने, कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करने, परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने काे कहा. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को परीक्षा के दिन नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें