चितरपुर में एनएच सड़क की खुदाई से बढ़ी दुर्घटना, आंदोलन की चेतावनी

चितरपुर में एनएच सड़क की खुदाई से बढ़ी दुर्घटना, आंदोलन की चेतावनी

By SAROJ TIWARY | July 24, 2025 12:13 AM
an image

बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने से गिर कर घायल हो रहे हैं लोग

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

चितरपुर. रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर चितरपुर के समीप सड़क की खुदाई कर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके कारण यह मार्ग आज जानलेवा बन गया है. जिस स्थान पर खुदाई की गयी है, वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी देने वाले बोर्ड नहीं लगाये गये हैं. राहगीर और वाहन चालकों के लिए यह स्थान हादसों का सबब बन गया है. यहां अब तक दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर रोष है. स्थानीय ग्रामीण श्रीकांत पोद्दार ने बताया कि वह प्रतिदिन बच्चों को लेकर स्कूल जाते हैं. एक दिन बच्चों के साथ सड़क पर फिसल कर गिर जाने से चोट लग गयी. शिवम पोद्दार ने कहा कि इस सड़क पर बाइक से चलना मुश्किल हो गया है. मेरी बाइक एक दिन फिसल कर गिर गयी. भगवान का शुक्र है कि पीछे से आ रहा हाइवा समय रहते ठहर गया. उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य को पूरा नहीं करना था, तो बरसात के दिन में शुरू क्यों किया गया. दीपक साव ने कहा कि चितरपुर में एक – डेढ़ माह पहले सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

रात के अंधेरे में और बढ़ जाता है खतरा : सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि रात के समय यह स्थान पूरी तरह अंधकारमय रहता है. न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है, और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है. इससे बाहर से आ रहे वाहन चालकों को अंदाजा नहीं होता और वह गड्ढों में गिर जाते हैं. कई बार बड़े वाहनों का भी नियंत्रण खो जाता है. हालांकि, कई चौक -चौराहों में स्ट्रीट लाइट लगी हुई है.

स्कूल के बच्चे और बुजुर्ग नहीं हैं सुरक्षित : यह मार्ग न केवल व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यहां से स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और प्रतिदिन काम पर जाने वाले मजदूर भी गुजरते हैं. लोग कह रहे हैं कि अब इस रास्ते पर चलने से डर लगने लगा है. स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है.

ग्रामीणों की मांगें : ग्रामीणों ने खुदाई की गयी सड़क की तत्काल मरम्मत करने, सुरक्षा घेरा और चेतावनी बोर्ड लगाने, दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करने एवं भविष्य में बिना वैकल्पिक व्यवस्था की खुदाई नहीं करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version