रामगढ़. सीबीएसइ 10वीं व 12 वीं की परीक्षा में श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. 12 वीं विज्ञान संकाय में श्वेता कुमारी 92 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में नवनीत प्रसाद यादव 86 प्रतिशत व 10 वीं की श्वेता कुमारी 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने हैं. बारहवीं के विज्ञान संकाय में श्वेता कुमारी 92, उदय कुमार 91, अभिषेक कुमार 89, मो फैजान 88, आकांक्षा पाठक 86, इशिका मिश्रा 85, शिवेन अग्रवाल 84, अमन कुमार महतो 82, रोनित राज 82, अलिशा यादव 82 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के टॉप टेन बने. वाणिज्य संकाय में नवनीत कुमार यादव 86, आंचल अग्रवाल 80, अरनव सिंह 78, अनुष्का राज 75, सुहाना गुप्ता 74, विकास कुमार 74, राजकुमार वर्मा 73, अंशिका कुमारी 73, शौर्या मिश्रा 70 निधि कुमारी 70 अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में शामिल हुए. 10 वीं की श्वेता कुमारी 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी है. मानसी कुमारी 93, शैली सिमरन 93, मेघा कुमारी 91, हर्ष सिंह 90, दिवाकर 89, काव्या चौधरी 89, अभिषेक तिवारी 84, अनुभव सिंह 84, लारसन कुमार महतो 84 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में शामिल हुए. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है. विद्यालय के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, विमल बुधिया, नवनियुक्त प्राचार्य एम कृष्णा ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें