गोला. गोला थाना क्षेत्र की बरियातू पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी रितु कुमारी (20 वर्ष) पति सूरज नायक की मौत जहर खाने के कारण इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. इस संबंध में मृतक महिला के पिता ने गोला थाना में दामाद के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इसमें उन्होंने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट करने एवं उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिकायत में चांपी पेटरवार निवासी मनु घांसी ने कहा है कि तीन वर्ष पूर्व मेरी बेटी रितु कुमारी की शादी नावाडीह निवासी सूरज नायक (पिता स्व विजय नायक) के साथ हुई थी. शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. दामाद द्वारा शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी. इस संबंध में हम लोगों ने कई बार पंचायत भी की थी, लेकिन दामाद के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ. 25 मई को बेटी के जहर खाने की जानकारी हम लोगों को मिली. हम लोग पहुंचे, तो गोला स्थित एक अस्पताल में वह भर्ती थी. इसके बाद रामगढ़ के अस्पताल भेजा गया. यहां से रांची स्थित एक अस्पताल में रेफर किया गया. वहां उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान 29 मई को रितु कुमारी की मौत हो गयी. उन्होंने पुलिस से सूरज नायक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. गोला पुलिस ने आरोपी सूरज नायक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें