Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव
Patratu Dam Water Level: दामोदर नद उफान पर है, तो पतरातू डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल डैम का जलस्तर 1322 आरएल (रेडियस लेवल) पर पहुंच चुका है. डैम की स्थिति को लेकर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एसके पांडा ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम पर दबाव बना हुआ है.
By Mithilesh Jha | June 19, 2025 5:49 PM
Patratu Dam Water Level| Jharkhand Heavy Rain| पतरातू, (रामगढ़), अजय कुमार : रामगढ़ जिले के पतरातू में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से पतरातू क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग के भगत सिंह चौक से लेकर पीटीपीएस काली मंदिर तक सड़कें नदी-नाले में तब्दील हो गयी हैं. कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहाड़ी नाला उफान पर है, जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पतरातू क्षेत्र के शहीद चौक के पास कई दुकानों, होटलों व घरों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों समेत व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दामोदर व नलकारी उफान पर
दामोदर नद उफान पर है, तो पतरातू डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल डैम का जलस्तर 1322 आरएल (रेडियस लेवल) पर पहुंच चुका है. डैम की स्थिति को लेकर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एसके पांडा ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम पर दबाव बना हुआ है.
जलस्तर 1328 पहुंचने पर पतरातू डैम के गेट खोले जायेंगे
उन्होंने बताया कि यदि जलस्तर 1328 आरएल तक पहुंचता है, तो सुरक्षा के लिहाज से डैम के गेट को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डैम पर विशेष निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासक ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि डैम और नदियों के किनारे बच्चों व मवेशियों को न ले जाएं.
रेलवे कॉलोनी के कई आवासों में छतों से पानी टपकने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग प्लास्टिक और बाल्टी के सहारे पानी रोकने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं है. रेल प्रशासन की ओर से अब तक राहत कार्य की पहल नहीं की गयी है, जिससे रेलकर्मियों में आक्रोश है. रेल कर्मी अपने आवासों के ऊपर प्लास्टिक लगाकर पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .