पतरातू डीजल शेड एलेवन की टीम बनी विजेता

पतरातू डीजल शेड एलेवन की टीम बनी विजेता

By SAROJ TIWARY | April 25, 2025 11:07 PM
an image

बरकाकाना. रेलवे स्टेडियम बरकाकाना में इस्ट सेंट्रल इम्प्लाइज यूनियन बरकाकाना शाखा के तत्वावधान में चल रहे डॉ भीम राव आंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का मेगा फाइनल मैच गुरुवार रात खेला गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि एटीएम बरकाकाना के सुबोध कुमार पांडेय, एडीएमओ डॉ वसीम खान, जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बारला, आरपीएफ एसआइ शुभम कुमार, नेपाल यादव, आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, हरिरत्नम साहू व हरेश राय उपस्थित थे. मेगा फाइनल का मुकाबला पतरातू डीजल शेड इलेवन व लोको इलेवन बरकाकाना के बीच हुआ. टॉस जीत कर लोको इलेवन की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पतरातू डीजल शेड की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 174 रन बनाया. लोको इलेवन की टीम को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. लोको इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 173 रन बना कर एक रन से मैच हार गयी. मैच में सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच व पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुजीत कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका चंद्रदेव कुमार व प्रियांशु कुमार ने निभायी. संचालन जोनल सहायक महासचिव उदय महतो ने किया. टूर्नामेंट की सफलता में सूरज कुमार, सूरज गुप्ता, आरआर प्रसाद, सुरेंद्र प्रजापति, तापेश्वर महतो, सीडी महतो, ओम प्रकाश महतो, प्रदीप बेदिया, डालेश्वर महतो ने मुख्य भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version