पतरातू. रामगढ़ जिले के पतरातू में तारामंडल, डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, पतरातू लेक रिसॉर्ट से सटे पीटीपीएस हेसला पंचायत सचिवालय के उत्तर-पूर्व दिशा में 28-29 एकड़ जियाडा भूमि पर तारामंडल, डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराने की योजना है. इसके लिए पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है. ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बिहार के समय में सरकार के भू-अर्जन विभाग द्वारा 6500 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया था. हाल के दिनों में लगभग दो वर्ष पूर्व सरकार द्वारा पीटीपीएस हेसला पंचायत की लगभग 300 एकड़ जमीन झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास (जियाडा) रांची को स्थानांतरित कर दी गयी. इसी भूमि पर तारामंडल बनाने की तैयारी है.
संबंधित खबर
और खबरें