बुजुर्ग जमीरा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास

बुजुर्ग जमीरा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास

By SAROJ TIWARY | April 30, 2025 11:33 PM
feature

बरकाकाना. रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड सात के बुजुर्ग जमीरा में बुधवार को 97 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने किया. पंडित राजकिशोर पांडेय ने यजमान नगीता देवी से पूजा-अर्चना करायी. जिला परिषद के एसडीओ शुभम ने बताया कि ऊपर पोचरा राजू साव के घर से सरना पार विक्रम यादव के घर तक पहले फेज में 800 मीटर पीसीसी सड़क तथा 800 मीटर ड्रेन का निर्माण कराया जायेगा. इसकी लागत 97 लाख रुपये है. इस कार्य को पूर्ण करने की अवधि छह माह है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा शिलापट्ट पर लिखे स्थल व कार्य स्थल में भिन्नता होने की बात उठायी. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जिस जगह भी सड़क बनाने की मांग की जा रही है, उसे भी जल्द पूरा किया जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक ने बुजुर्ग जमीरा के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. लोगों ने बताया कि शहरी क्षेत्र घोषित होने के बाद भी यहां के लोग पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं. स्थानीय मध्य विद्यालय में पानी टंकी का निर्माण तो कराया गया, लेकिन ट्रायल में ही लिकेज होने के बाद से वह बेकार है. विधायक ने जल्द पानी टंकी की मरम्मत करा कर पानी सप्लाई को ठीक कराने का भरोसा दिलाया. मौके पर इंदू गोप, गुल्ली यादव, बबलू गोप, सन्नी गोप, शंभू साव, श्रवण गोप, दिलीप यादव, सुरेंद्र गोप, रमेश गोप, रामसेवक गोप, तरुण यादव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version