उरीमारी. बिरसा परियोजना के सब स्टेशन में शनिवार को दीया टोला व जोजो टोला के ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कर रहे विस्थापित नेता दिनेश करमाली ने बताया कि दीया टोला व जोजो टोला में पिछले एक माह से बिजली का संकट है. ग्रामीण बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. प्रबंधन से बात करने पर केवल आश्वासन मिलता है. प्रबंधन के प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले माह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. बहुत जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर समस्या को दूर कर दिया जायेगा. इधर, समस्या दूर नहीं होने पर ग्रामीणों ने कोलियरी का काम बंद करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन में परमेश्वर सोरेन, लखन प्रजापति, कार्तिक सोरेन, अनिल साव, अरविंद प्रजापति, लालजी पंवरिया, सिकंदर सोरेन, दिनेश प्रजापति, राजपति साव, कमल साव, साेलेन हांसदा, राजू पंवरिया, धनेश्वर प्रजापति, भवानी प्रजापति, अजय महतो, विजय साव, अजय साव, अमेरिका विश्वकर्मा, मुकेश प्रजापति, लालदेव महतो, अनिल विश्वकर्मा, सूरज बेसरा, विनोद करमाली, अनिल प्रजापति, अरुण करमाली, महेश करमाली, मोहन, विक्की साव, रमेश, रिंकू शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें