खूबसूरत पिकनिक स्पॉट की कर रहे हैं तलाश तो पतरातू के पलानी जलप्रपात आईये, मन मोह लेगी इसकी सुंदरता
Picnic Spot In Patratu: पलानी जलप्रपात की खूबसूरती ऐसी है कि लोग यहां पर खींचे चले आते हैं. 150 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता पानी इसकी खासियत है.
By Sameer Oraon | December 25, 2024 3:35 PM
Picnic Spot In Patratu,रामगढ़ : नया साल पहुंचते ही पर्यटकों की भीड़ पतरातू डैम में लगनी शुरू हो जाती है. इसकी वजह है कि इस डैम का दृश्य बेहद खूबसूरत है. लेकिन अगर पतरातू में ही किसी अन्य खूबसूरत पिकनिक स्पॉट की तलाश में है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. हम बात कर रहे हैं पतरातू लेक रिसॉर्ट से महज सात किलो मीटर की दूरी पर स्थित पलानी जलप्रपात की.
बेहद खूबसूरत है पलानी जलप्रपात के आसपास का प्राकृतिक दृश्य
चट्टानों के ऊंचे टीले से कल-कल गिरता पानी पलानी जलप्रपात की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसके अलावा इसके आसपास का प्राकृतिक दृश्य की भी खूबसूरती बेहद मनमोहक है. ठंड का मौसम शुरू होते ही यहां पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लग जाती है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को कच्ची सड़कों से होकर जाना पड़ता है. क्योंकि अभी तक यहां पर पक्की सड़कें नहीं बिछ पायी है.
रामगढ़ के पतरातू में स्थित पलानी जलप्रपात की खास बात ये है कि 150 फीट ऊंचे पहाड़ से पानी नीचे गिरता है. दूर से ही इसकी आवाज सुनाई दे जाती है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. न ही यहां पर्यटकों के लिए कोई व्यू प्वॉइंट है और न ही इसके आसपास ठहरने और भोजन करने के लिए अच्छा होटल है. न ही कोई शौचालय की व्यवस्था है.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .