कुजू. मोदी सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को भाजपा नगर परिषद मंडल ने भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सह मुख्य वक्ता रंजीत कुमार सिन्हा और प्रभारी राजीव पामदत्त उपस्थित थे. मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष और अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य वक्ता रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने बीते 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मार्ग पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. आज देश का हर वर्ग और हर क्षेत्र एक साझा संकल्प के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले एक दशक में आर्थिक, सामरिक और सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है. स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि ने किया. संचालन कमलेश बेदिया व धन्यवाद ज्ञापन संतोष शर्मा ने किया. मौके पर विनोद प्रसाद, कमलेश बेदिया, मंजू देवी, अर्जुन महतो, प्रमोद यादव, राम सहाय बेदिया, संतोष कुमार, संगीता देवी, मीणा देवी, दिलेश्वर कुशवाहा, राणा गुप्ता, पवन रवानी, मुरली प्रसाद, विजय वर्मा, राकेश कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें