पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी : रोशनलाल
पतरातू. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में पीवीयूएनएल के सौजन्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को 76 वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह आयोजन सांकुल ग्राम स्थित पालू सड़क के किनारे वन विभाग की जमीन पर किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पांच हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पांच हजार पौधरोपण किया. पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है. एक वृक्ष लगाने से न केवल प्रकृति की सेवा होती है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए भी उपहार है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल और संरक्षण भी उतना ही जरूरी है. जंगलों की रक्षा के बिना पर्यावरण संतुलन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस अवसर पर राजाराम प्रजापति, मुखिया गिरजेश कुमार, पानो देवी, भुवनेश्वर ठाकुर, किशोर महतो, पंकज गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, राकेश कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद, अंजू देवी, रेखा देवी, रविशंकर मुखोपाध्याय, राजेश डुंगडुंग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है