गिद्दी (हजारीबाग). जर्जर दामोदर पुल को लेकर लोगों ने शुक्रवार को पुल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि गिद्दी दामोदर पुल जर्जर है. यह पुल अब दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. इसकी आवाज लगातार उठायी जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन दामोदर पुल की मरम्मत के लिए पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार इसके लिए गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जर्जर दामोदर पुल की मरम्मत नहीं होगी, तो यह कभी भी गिर सकता है. सरकार की तंद्रा तोड़ने के लिए क्षेत्र की जनता दो जून से भिक्षाटन करेगी. विरोध करने वालों में ठाकुर दास महतो, चंदन सिंह, राजबल्लभ सिंह, सुनील दुबे, सुभाष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रमेश पांडेय, अवतार सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष कुमार झा, मुबारक, संतोष सिंह, रवि कुमार, कैफी, अजय, रमेश कुमार, महेश राजभर, महेश्वर सिंह, जानकी ओहदार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें