बारिश में निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त, पुल-पुलिया में पड़ी दरार

बारिश में निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त, पुल-पुलिया में पड़ी दरार

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 11:22 PM
feature

भदानीनगर भदानीनगर क्षेत्र के सांकी गांव से जुमरा, खपिया, जोबो होते हुए मसमोहना, दुर्गी तक निर्माणाधीन सड़क की कलई बारिश ने खोल दी है. इसका निर्माण 22 अगस्त 2023 से मेसर्स कुलवंत सिंह एंड कंपनी द्वारा शुरू किया गया था. इसका प्राक्कलन 272.11 लाख है. यह कार्य ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों हुई बारिश में जोबो-खपिया के बीच महुडर में बनी पुलिया में कई दरार पड़ गयी है. बारीडीह पंचायत को जोड़ने वाली बाहागढ़ा पुल के पास की जमीन दरक गयी है. इससे ग्रामीणों को उक्त पुल से हमेशा खतरा होने की आशंका बनी रहती है. सांकी के समाजसेवी अर्जुन बेदिया, जुमरा खपिया के संतोष बेदिया ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आधा-अधूरा निर्माण किया जाना समझ से परे है. मसमोहन, दुर्गी की तरफ निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया है. रामवृक्ष करमाली, मटुकलाल बेदिया, जुगेश बेदिया, रतन बेदिया, देवलाल मुंडा, गुलजार अंसारी ने कहा कि इसकी शिकायत रामगढ़ डीसी से की जायेगी. यह सड़क हमलोगों के लिए बहुप्रतीक्षित है. निर्माण कार्य के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल था, लेकिन इस बरसात में पुल-पुलिया में दरार पड़ जाने से ग्रामीण निराश हैं. ग्रामीणों ने सड़क के टूटे हिस्से, पुल-पुलिया की मरम्मत व सड़क निर्माण में गुणवत्ता बरतने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version