चितरपुर/दुलमी. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ स्थित एनएच – 23 से कोची नाला तक पीसीसी पथ एवं गार्डवाल निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इसका शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि सांसद के जिला प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इससे लोगों को लाभ मिलेगा. राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है. श्री जायसवाल ने कहा कि पीसीसी पथ और गार्डवाल के बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय पर करने को कहा. उक्त पीसीसी और गार्डवाल का निर्माण डीएमएफटी मद से लगभग 76 लाख 54 हजार की लागत से किया जायेगा. मौके पर बजरंग महतो, लक्ष्मण महतो, आदित्य सिंह, प्रकाश करमाली, गणेश प्रसाद, अर्जुन वर्मा, पीएन सिंह, विक्की महतो मौजूद थे. इसके बाद दुलमी प्रखंड के सीरू गांव स्थित गोंदली मैसा में गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि दुलमी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर कुमार मंगलेश, बजरंग महतो, राजीव जायसवाल, विक्की महतो मौजूद थे. मौके पर प्रदीप जायसवाल, उत्तम कुमार, करमु कुमार, छोटन कुमार, सपूत कुमार, विनोद कुमार, मोहराय महतो, रोहित महतो, रीता देवी, पिंकी, नीता, नीलम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें