आपकी सोच में हिम्मत ही आपकी सफलता की कुंजी : एसपी

आपकी सोच में हिम्मत ही आपकी सफलता की कुंजी : एसपी

By SAROJ TIWARY | June 29, 2025 11:42 PM
feature

रामगढ़. प्रभात खबर प्रतिभा समारोह में रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें सबसे पहले अच्छा इंसान बनना है. आप अच्छे इंसान बनेंगे, तभी आप एक अच्छे अधिकारी बन सकते हैं. अपने साथ-साथ समाज के लोगों को भी आगे बढ़ाने की सोच रखने से आप कामयाब बनते हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि कैरियर का चुनाव करना कठिन व महत्वपूर्ण होता है. आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसके लिए अपने अंदर जुनून पैदा करें. आपको यह भी निर्धारित करना जरूरी है कि आप जो बनना चाहते हैं, वह क्यों बनना चाहते हैं. समय से बड़ा कोई जादूगर नहीं होता है. आप जो भी सपने देखते हैं, उसके साथ सोना व जगना चाहिए. कैरियर के चुनाव में अमीरी व गरीबी कोई मायने नही रखती है. उन्होंने कहा कि वह भी संसाधनों की कमियों से संघर्ष कर आपके बीच आज खड़े हैं. जब आप प्रतियोगिताओं की भीड़ में जायेंगे, तो वहां एहसास होगा कि हम कहां हैं. असफलताओं से कभी घबराने की जरूरत नहीं है. आपके परिजन अपने सपनों को आपके माध्यम से पूरा करना चाहते हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है. आपका एक अच्छा मित्र व एक अच्छा दुश्मन आपका मोबाइल है. आप मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ रिल्स, वीडियो बनाने में करते हैं, तो वह उसका दुरुपयोग होगा. मोबाइल के माध्यम का उपयोग अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए करते हैं, तो यह मोबाइल आपका अच्छा मित्र साबित हो सकता है.

रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे पहले स्वयं को विनम्र बनायें रखें. कैरियर के सारे विकल्पों को सदैव खुला रखें. सोशल मीडिया की जगह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, सफलता जरूर मिलेगी. आइएस, आइपीएस, मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा भी अन्य कई क्षेत्रों में कैरियर की अपार संभावना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी कैरियर के कई अवसर हैं.

जीवन में मेहनत को काई विकल्प नहीं : उपविकास आयुक्त

पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम बचपन में अखबार बेचने का काम करते थे. कड़ी मेहनत व लगन से एक छोटे से गांव से निकल कर वैज्ञानिक तथा देश के राष्ट्रपति बने. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि वह स्कूल से बाहर बैठ कर पढ़ाई करते थे. कुछ कर गुजरने की जज्बे ने उन्हें संविधान निर्माता बनाया. सफलता में मेहनत के साथ-साथ अनुशासन जरूरी है. उन्होंने कहा कि शुरू में चंद्रयान मिशन भी फेल हुआ था, लेकिन बाद में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि शिक्षा, सफलता के साथ अपने बड़ों को उचित सम्मान देना व छोटों को प्यार, मार्गदर्शन अवश्य दें.

सम्मान मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं विद्यार्थी : अमित साहू

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमित साहू ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले विद्यार्थी, अभिभावक और अतिथि सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कहा कि वर्षों से हजारों विद्यार्थी प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हो रहे हैं. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.

ऐसे आयोजन से बच्चों का पूरा होगा सपना : विजय मेवाड़

कल के भविष्य को मिला है सम्मान : तिलकराज मंगलम

समाजसेवी व ग्लोबल ऑटोमोबाइल के संचालक तिलक राज मंगलम ने कहा कि रामगढ़ जिला के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान मिलने से शैक्षणिक क्षेत्र में और उपलब्धि मिलेगी. यही विद्यार्थी कल के भविष्य हैं और कई क्षेत्रों के रोल मॉडल बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version