घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो के राजेंद्र नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में गुरुवार को प्रभु जगन्नाथ का नेत्र उत्सव मनाया गया. इस दौरान मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्र की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी. मौके पर मंदिर के पुजारी नारायण पांडा ने कहा कि जेष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा में स्नान यात्रा के बाद प्रभु जगन्नाथ बीमार हो गये थे. इस दौरान प्रभु एकांतवास में चले गये थे. उनके लौटने पर प्रभु श्री जगन्नाथ का नेत्र उत्सव मनाया गया. शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जायेंगे. नेत्र उत्सव में डॉ बीके साहू, प्रमोद मल्लिक, एसपी त्रिपाठी, हेमंत दास, नरेश कुमार, उत्सव बेहरा, मनोज कुमार, सुनील राउत उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें