समिति में हिस्सा पूंजी 10 करोड़ करने का प्रस्ताव पारित

समिति में हिस्सा पूंजी 10 करोड़ करने का प्रस्ताव पारित

By SAROJ TIWARY | July 13, 2025 11:35 PM
an image

13 आर-1: आम सभा में जानकारी देते सचिव व मौजूद लोग रामगढ़. सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख सहयोग समिति लिमिटेड, बरकाकाना के हिस्सा पूंजी में संशोधन के लिए रविवार को सामुदायिक भवन, नयानगर में आम सभा हुई. आम सभा के लिए साख समिति के 242 सदस्यों ने पदेन अध्यक्ष व अवैतनिक सचिव को आवेदन दिया था. आम सभा में पदेन अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संस्था के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभा के लिए कार्यकारिणी सदस्य बिहारी मुंडा को अध्यक्ष मनोनीत किया. संस्था सचिव उदय प्रताप नारायण सिंह ने हिस्सा पूंजी में संशोधन करने का प्रस्ताव लाया. संशोधन के तहत हिस्सा पूंजी को 80 लाख से बढ़ा कर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव संस्था के सदस्यों के बीच रखा. इसमें संस्था के सदस्यों द्वारा हाथ उठा कर संशोधन को पारित करने पर अपनी सहमति दी. इसके बाद हिस्सा पूंजी को 10 करोड़ करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. सचिव श्री सिंह ने कहा कि हिस्सा पूंजी संशाेधन में हुई वृद्धि का लाभ सदस्यों को मिलेगा. इस दौरान सदस्यों ने कई आशंका को लेकर अपने-अपने विचार रखे. मौके पर भरत विश्वकर्मा, अरुणा देवी, महेंद्र राम बेदिया, आनंद श्रीवास्तव, मदन प्रसाद, संतोष कुमार, अनुज कुमार, अनुज भूषण, दिलेंद्र सिंह, नेपाल विश्वकर्मा, उपेंद्र दुबे, दीपक शर्मा, मुजफ्फर हुसैन, बालदेव राम, मनोज बारा, तेतरी देवी, मालती कुमारी, मंजू देवी, गुरमीत कौर, राखी कुमारी, सुगन कुमारी, मो तहमीद, मो जब्बार, मो वसीम, मो रफीक, विजय महतो, प्रतिमा सिंह, मो मजिबुल्ला, संजीत गुप्ता, कुमार विक्रम, नेहा कुमारी, रामलाल गोप, धीरेंद्र पाठक, सुरेश उरांव, सुजीत साहू, मनोज, महेश प्रसाद, अमित कुमार, राजेश उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version