ऐसे आयोजन से सांस्कृतिक चेतना का संचार होता है : सांसद फोटो फाइल 2आर-3- नाटक कफन का मंचन करते स्थानीय कलाकार. रामगढ़. झारखंड कला-संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से कर्णाधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ द्वारा रंगमंच का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, लघु उद्योग भारती झारखण्ड प्रदेश महामंत्री विजय मेवाड़, डॉ संजय प्रसाद सिंह, विजय जायसवाल, युवा समाज सेवी पीयूष चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि रामगढ़ की धरती पर रंगमंच की यह शुरुआत ऐतिहासिक क्षण है. इस तरह के कार्यक्रम से न सिर्फ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है. बल्कि समाज में जागरूकता और सांस्कृतिक चेतना का भी संचार हुआ है. मैं कर्णाधार संस्था के संस्थापक विक्रांत गुप्ता व उनकी टीम को इस सफल आयोजन की बधाई दी. कर्णाधार संस्था के निदेशक विक्रांत गुप्ता ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि को प्रोत्साहन देना है. बताया कि इससे पूर्व 15 दिवसीय नाटक का प्रशिक्षण गणिनाथ स्कूल के सभागार में कलाकारों को दिया गया. प्रेमचंद की प्रसिद्ध नाटक कफन का मंचन किया गया टाउन हॉल में मूक अभिनय व प्रेमचंद की प्रसिद्ध नाटक कफन का मंचन किया गया. इस नाटक के मंचन में कलाकारों की प्रस्तुति भावुक कर देने वाला था. नाटक के मंचन के क्रम में पूरे हॉल में हर एक दशक की आंखें नम हो गयी. दर्शकों ने कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा. नाटक मंचन के मुख्य निर्देशक के रूप में हजारीबाग के वरिष्ठ रंगकर्मी रवि गुप्ता, सह निर्देशक दीक्षा रघुनंदन साह, दीपक झा ने किया. संचालन दीक्षा रघुनन्दन साह ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय बनारसी, अमित कुमार, नोज विश्वदीप, सूरज कुमार, अनिल महतो, सुमित सोनी, अविका कुमारी, नंदनी कुमारी, साक्षी कुमारी, वैभव कुमार, शिक्षिका कुमारी आदि कलाकारों ने सराहनीय योगदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें