उरीमारी. सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र की बिरसा परियोजना को सीसीएल बोर्ड से छह मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की स्वीकृति मिली है. यह कोयला आठ साल में निकालना है. पूर्व में बिरसा परियोजना के लिए यह टारगेट 4.5 मिलियन टन निर्धारित थे. इसमें अब 1.5 मिलियन टन की वृद्धि कर दी गयी है. पीओ सुबोध कुमार ने बताया कि परियोजना में कोयले का पर्याप्त भंडार है. हमलोग नये लक्ष्य को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. विस्थापित समिति के नेता दसई मांझी ने इस बाबत परियोजना पदाधिकारी व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छह मिलियन टन की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में रोजगार की भी सृजन होगा. अब परियोजना का विस्तारीकरण होगा. इसलिए प्रबंधन नयी मशीनों के बारे में भी सोचे. बधाई देनेवालों में दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखु मांझी, सुरेश मुर्मू, तालो हांसदा, शिकारी टुडू, मनोज सिंह शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें