राहुल गैंग के पांच अपराधी पकड़ाये, एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद

राहुल गैंग के पांच अपराधी पकड़ाये, एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद

By SAROJ TIWARY | March 22, 2025 9:52 PM
an image

उरीमारी. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद उरीमारी पुलिस की नींद खुली है. शुक्रवार की रात पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां पहुंचे राहुल गैंग के पांच अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. बाइक व स्कूटी पर सवार पांच अपराधी न्यू बिरसा कांटा घर के समीप किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक बाइक, एक स्कूटी, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, छह मोबाइल व एक टैब बरामद हुआ है. सभी अपराधी मो बारिक, मो इजाद, जियारत अंसारी, सलामत अंसारी, सुबोध कुमार बड़कागांव थाना क्षेत्र के हैं. बताया गया कि तीन अपराधी भाग गये. पकड़े गये अपराधियों से हजारीबाग में एसपी अरविंद सिंह खुद पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी कार्तिक माइनिंग में दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे. चार मार्च को अपराधियों के इसी गैंग ने कार्तिक माइनिंग के वाहन पर फायरिंग व आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. पर्चा छोड़ कर संपर्क करने के बाद ही काम करने की चेतावनी दी थी. कंपनी की ओर से गैंग से बिना संपर्क के ही काम शुरू करने से गैंग नाराज था. पुन: दहशत फैलाने वाली किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी, लेकिन सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उल्लेखनीय है कि राहुल दुबे गैंग ने उरीमारी क्षेत्र में इसी महीने में इंट्री की है. इस गैंग ने सबसे पहले अपने निशाने पर कार्तिक माइनिंग को लिया. चार व आठ मार्च को फायरिंग व आगजनी की. लगातार दो घटनाओं के बाद भी गैंग की मंशा सफल नहीं हुई. कंपनी ने गैंग के ऊपर केस दर्ज कराया. यह गैंग शुक्रवार की रात तीसरी घटना को अंजाम देने पहुंचा था. छापामारी टीम में एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी रत्थु उरांव शामिल थे. दूसरी ओर, बुधवार की रात न्यू बिरसा कोल डिपो में हुई उग्रवादी घटना के बाद रात्रि पाली में काम बंद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version