रेल लाइन बिछाने के विरोध में किया प्रदर्शन

रेल लाइन बिछाने के विरोध में किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:57 PM
an image

पतरातू. गांव बचाओ संघर्ष समिति ग्राम पंचायत पालू के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की. समिति के लोग टोकीसूद टेरपा किरीगड़ा व ग्राम पंचायत सांकुल के ग्राम बरवा टोला सांकुल में नयी रेल लाइन बिछाने का विरोध कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि नयी रेल लाइन की योजना को धरातल पर नहीं उतरने दिया जायेगा. जब तक परियोजना का रूट परिवर्तित नहीं किया जायेगा, तब तक इस योजना को चालू नहीं करने दिया जायेगा. अगर नयी रेलवे लाइन बिछती है, तो किरीगड़ा पूरी तरह से उजड़ जायेगा. यदि आवश्यकता पड़ी, तो ग्रामीण अंचल कार्यालय परिसर में सामूहिक रूप से आत्मदाह भी करेंगे. संचालन मीडिया प्रभारी ब्रजेश सिंह ने किया. मौके पर विजय कुमार साहू, बालेश्वर महतो, मुखिया पानो देवी, मुखिया किशोर कुमार महतो, राजू कुमार, अजय कुमार सिंह, नित्यानंद कुमार, महेंद्र महतो, विश्वरंजन सिन्हा, रवींद्र महतो, इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरविंद सिंह, कामेश्वर साहू, सिकंदर सिंह, मुकेंद्र सिंह, बलराम सिंह, केशर सिंह, कान लाल सिंह, आशीष मुंडा, कृष्णा सिंह, संजू कुमारी, चंपा कुमारी, प्रभावती उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version