गिद्दी. सीबीआइ की टीम ने गिद्दी, गिद्दी सी में जांच व छापामारी कर चुकी है. कयास लगाया जा रहा है कि अब रैलीगढ़ा में आने वाले दिनों में सीबीआइ की टीम छापामारी कर सकती है. सीबीआइ की लगातार कार्रवाई व दबिश से अरगड्डा कोयला क्षेत्र में हड़कंप है. सीबीआइ की टीम ने 26 फरवरी को गिद्दी सी व रैलीगढ़ा में औचक निरीक्षण किया था. इसके बाद गिद्दी परियोजना में छह मार्च को औचक निरीक्षण किया था. सीबीआइ की टीम गिद्दी में तीन तथा गिद्दी सी में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआइ की टीम ने आज जिन आठ ठिकानों पर छापामारी की है. उसमें कुछ लोग घर पर मौजूद नहीं थे. सीबीआइ की टीम ने उनके परिजनों से कुछ जानकारी ली. सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. हर लोग उनकी कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे. सीबीआइ की टीम ने गिद्दी सी पीओ से देर तक जानकारी ली और पूछताछ की. सीबीआइ की कार्रवाई से खास कर लोकल सेल से संबंधित कर्मी व अधिकारी खौफजदा हैं. परियोजनाओं में स्थिति कुछ सामान्य होती है. फिर सीबीआइ का छापा पड़ जाता है. पिछले चार महीनों से सीबीआइ की टीम लगातार क्षेत्र में दस्तक दे रही है. सिरका परियोजना में भी कुछ माह पहले सीबीआइ ने एक अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी सहित कई परियोजनाओं के लोग अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआइ की कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं. बरका-सयाल क्षेत्र की कई परियोजनाओं में सीबीआइ औचक निरीक्षण कर चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें