रजरप्पा. फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता रजा मुराद मंगलवार को गोला में कुछ देर के लिए ठहरे. इस दौरान कई लोगों ने उनका स्वागत किया. लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. जानकारी के अनुसार, फिल्म अभिनेता श्री मुराद रांची से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच, वह अचानक गोला डीवीसी चौक में अपनी गाड़ी रुकवा कर उतर गये. यहां उन्होंने चाय दुकान में चाय पी. यहां चाय पीते देख कुछ लोग उनके पास पहुंचे और कहा कि आपकी फिल्म देखी है. फिल्मों में आपका डायलॉग सुन कर काफी मजा आता है. इस दौरान अभिनेता ने भी लोगों से बातचीत की. बताते चले कि रजा मुराद ने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है. वह फेमस डायलॉग के लिए मशहूर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें