राजस्व मामले को लेकर डाड़ी अंचल कार्यालय में बैठक

राजस्व मामले को लेकर डाड़ी अंचल कार्यालय में बैठक

By SAROJ TIWARY | August 1, 2025 11:20 PM
an image

गिद्दी. राजस्व संबंधित मामले को लेकर डाड़ी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ कमलकांत वर्मा ने की. बैठक में दाखिल-खारिज, सीमांकन, संदेहात्मक जमाबंदी, अतिक्रमण, आपदा राहत पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि दाखिल-खारिज के 43 मामले लंबित हैं. अंचल निरीक्षक को अविलंब इसका निष्पादन करने को कहा गया. संदेहात्मक जमाबंदी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने व मापी से संबंधित मामले का निर्धारित अवधि में ऑनलाइन इंट्री करने काे कहा गया. बैठक में जन शिकायत के प्राप्त पत्रों, अपर समाहर्ता, अनुमंडल न्यायालय से प्राप्त मामलों का निष्पादन करने, आपदा से संबंधित एवं अतिवृष्टि से प्रभावित मामलों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. बैठक में सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन करने के लिए अंचल निरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मियों को कहा. बैठक में प्रधान सहायक, अंचल नाजीर, अंचल निरीक्षक आरके मिश्रा, पप्पू कुमार, दीपू कुशवाहा, कुलदीप कुमार, बबन कुमार, रोशन उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version