चर्चित आफताब कांड में भुरकुंडा के राजेश सिन्हा को भेजा गया जेल

रामगढ़ जिले के चर्चित आफताब अंसारी मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:13 PM
an image

27बीएचयू0006-धरना देते विधायक व समर्थक, 0007-रिहाई पर इंस्पेक्टर से बात करते विधायक समर्थक. रिहाई के लिए थाना गेट पर धरना देते रहे विधायक, पुलिस पिछले दरवाजे से ले गयी कोर्ट भुरकुंडा. रामगढ़ जिले के चर्चित आफताब अंसारी मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा को पुलिस ने जेल भेज दिया है. राजेश की गिरफ्तारी शनिवार की रात्रि पटेल नगर स्थित उनके आवास से हुई थी. जानकारी के बाद श्री सिन्हा की रिहाई के लिए सुबह नौ बजे भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी अपने समर्थकों के साथ भुरकुंडा थाना पहुंचे. यहां पर उन्होंने मामले पर इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार से बातचीत की. लेकिन पुलिस राजेश को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. तब 10 बजे के करीब विधायक थाना के मेन गेट पर ही अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये. इस दौरान पुलिस राजेश को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने लगी, जिसका विधायक व समर्थकों ने कड़ा विरोध किया. विरोध के बाद पुलिस राजेश को वापस थाने के अंदर ले गयी. विधायक बाहर धरना देते रहे और पुलिस पिछले दरवाजे से लेकर राजेश को लेकर कोर्ट के लिए निकल गयी. यह जानकारी मिलने के बाद विधायक धरना से उठकर चले गये. इस दौरान थाना पहुंचे एसडीपीओ गौरव गोस्वामी से भी विधायक ने राजेश की रिहाई को लेकर बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा. राजेश सिन्हा के विरूद्ध रामगढ़ थाना में चोरधरा लपंगा सीसीएल कॉलोनी की नेहा सिंह ने मामला दर्ज कराया है. धरना में दिलीप दांगी, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार बाबला, सतीश सिन्हा, राजाराम प्रजापति, सतीश मोहन मिश्रा, सागर दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, लव कुमार, योगेश दांगी, अशोक सोनी, डब्लू पांडेय, मनोज शर्मा, प्रवीण सिंह, अमरेश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव आदि शामिल थे. विशेष समुदाय के दबाव में हुई गिरफ्तारी : विधायक. धरना के दौरान विधायक ने कहा कि राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी एक विशेष समुदाय के दबाव में हुई है. राजेश सिन्हा निर्दोष है. उसे बेवजह फंसाया गया है. विधायक ने पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद बताते हुए गिरफ्तारी की निंदा की. चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस राजेश सिन्हा को अविलंब रिहा नहीं करती है, तो वह भी एक जोरदार आंदोलन छेड़ेंगे. मंत्री इरफान समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत. आफताब मामले में राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद उनके भांजे अमित सिन्हा व भतीजा किसलय सिन्हा ने भुरकुंडा थाना में मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, भुरकुंडा निवासी शमीम अंसारी व असलम अंसारी के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है. सभी के ऊपर सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version