प्रतिनिधि, रजरप्पा
साजिश में कई अधिकारी हैं शामिल : चंदेश्वर सिंह : कोल्फील्ड मजदूर यूनियन के सहायक महामंत्री चंदेश्वर सिंह ने कहा है कि निगरानी विभाग द्वारा कांटा घर से जब्त सामग्री के मामले में परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधक, कोल डिपो इंचार्ज शामिल हो सकते हैं. यह कोयले का बड़ा स्कैंडल लग रहा है. उन्होंने निगरानी विभाग के अधिकारियों से इस मामले की उचित जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इस मामले की जांच निगरानी विभाग के साथ-साथ सीबीआइ से भी कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है