चितरपुर ए. शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन करते कार्यकर्ता. …रजरप्पा के आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया हवन झारखंड वासियों को गुरुजी की जरूरत है : विनोद किस्कू रजरप्पा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर की यज्ञशाला में हवन किया. झामुमो संयोजक मंडली के प्रमुख विनोद किस्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरु जी की तस्वीर के साथ हवन कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की. आचार्य संतोष पांडेय, पवन कुमार मिश्रा, सुबोध पंडा, गुड्डू पंडा, लोकेश पंडा, सुधाकर मिश्रा ने हवन कराया. श्री किस्कू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन का पिछले कुछ दिन से दिल्ली में इलाज चल रहा है. बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए राज्यवासी और झामुमो कार्यकर्ता अपने स्तर से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने मां छिन्नमस्तिके दरबार में हवन कर बाबा के शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की कामना की है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का पैतृक आवास नेमरा है. उन्होंने अपने जीवन में झारखंड और यहां के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया है. अब भी झारखंड वासियों को गुरुजी की जरूरत है. मौके पर बिनोद महतो, अरुण बनर्जी, सतीश मुर्मू, कमलेश पांडेय, सकलदेव करमाली, शिवलाल हांसदा, कृष्णा करमाली, शुभम कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें